पीएम मोदी बोले-कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए, दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई है

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2021 09:05 PM2021-04-20T21:05:14+5:302021-04-20T21:49:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के हालात पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौंसले और तैयारी के साथ इसे पार करना है।

covid pm narendra modi We should not lose patience even in the most difficult times  | पीएम मोदी बोले-कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए, दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई है

मोदी ने कहा कि जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है।  (file photo)

Highlightsडॉक्टरों और अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मैं आभार जताना चाहता हूं।मंत्र को लेकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है।कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।

कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर यह कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई।हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है- त्याज्यं न धैर्यं विधुरेऽपि काले कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें तभी विजय हासिल कर सकते हैं। इसी मंत्र को लेकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। परिवार के एक सदस्य के रूप में मैं आपके दुख में शामिल हूं। कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

Web Title: covid pm narendra modi We should not lose patience even in the most difficult times 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे