स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर 9 राज्यों संग की बैठक, सर्दी में ज्यादा सावधानी अपनाने और जन जागरूकता की सलाह

By एसके गुप्ता | Updated: November 9, 2020 20:09 IST2020-11-09T20:08:32+5:302020-11-09T20:09:44+5:30

दो गज की दूरी, मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से धोने के जनादोलन से राज्यों के लोगों को जोड़ने के लिए कहा गया। देश में सोमवार को कोरोना के 45,903 नए केस सामने आए हैं।

covid Health Minister meeting 9 states corona adopting precautions public awareness winter | स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर 9 राज्यों संग की बैठक, सर्दी में ज्यादा सावधानी अपनाने और जन जागरूकता की सलाह

स्वदेशी वैक्सीन निर्माण करने के साथ अन्य देशों में तैयार हो रही वैक्सीन पर भी सरकार की बराबर नजर बनी हुई है। 

Highlightsसबसे ज्यादा मरीज देश के 10 राज्यों से ही आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में नए मरीजों की संख्या केरल और महाराष्ट्र से ज्यादा है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या 92.56 फीसदी है। अब तक 79,17,373 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।राज्यों से अपील की गई है कि वह अपने यहां आईएलआई और सिरी टेस्ट जरूर करें।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने सोमवार को 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर कोरोना के हालातों की जानकारी ली।

उन्होंने राज्यों से सर्दी के मौसम में विशेष अहतियात बरतने और कोरोना पर लोगों को जागरूक करने की अपील की। इसमें दो गज की दूरी, मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से धोने के जनादोलन से राज्यों के लोगों को जोड़ने के लिए कहा गया। देश में सोमवार को कोरोना के 45,903 नए केस सामने आए हैं।

हालांकि, कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देश के 10 राज्यों से ही आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में नए मरीजों की संख्या केरल और महाराष्ट्र से ज्यादा है। अच्छी बात ये है कि देश में संक्रमित कोरोना रोगियों की दर गिरकर 7.19 फीसदी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 92.56 फीसदी है। अब तक 79,17,373 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन सोमवार को आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर उन राज्यों में कोरोना की स्थिति का अपडेट लिया। राज्यों से अपील की गई है कि वह अपने यहां आईएलआई और सिरी टेस्ट जरूर करें।

सर्दियों में ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की पॉलिसी पर ज्यादा फोकस करें। वैक्सीन के बारे में उन्होंने राज्यों से कहा कि स्वदेशी वैक्सीन निर्माण करने के साथ अन्य देशों में तैयार हो रही वैक्सीन पर भी सरकार की बराबर नजर बनी हुई है। 

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 45,903 नए केस सामने आए हैं और कुल केसों की संख्या बढ़कर 85,53,657 लाख हो गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 490 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक 1,26,611 लाख लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में सर्वाधिक 7,745 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र और केरल इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। 

Web Title: covid Health Minister meeting 9 states corona adopting precautions public awareness winter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे