कोविड महामारीः चिंता बढ़ा रहे छह राज्यों के 18 जिले, सरकार ने कहा-49.85 प्रतिशत मामले केरल से
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 3, 2021 18:54 IST2021-08-03T18:53:23+5:302021-08-03T18:54:25+5:30
बारह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 44 जिलों में, दो अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है।

वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है और जहां तक भारत की बात है दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है।
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले हफ्ते, कोविड-19 के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए। पिछले चार हफ्तों में केरल और महाराष्ट्र समेत छह राज्यों के 18 जिलों में कोविड के दैनिक नये मामले बढ़ते दिख रहे हैं।
बारह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 44 जिलों में, दो अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। जुलाई में लगाए गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्या मई में दिए गए टीकों से दोगुने से ज्यादा है।
Number of cases decreased in 222 dists. Case trajectory is seen in the limited area. There are 18 districts incl 10 districts of Kerala where an increasing trend in cases is seen. These 18 districts constitute of 47.5% cases: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry
— ANI (@ANI) August 3, 2021
सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है। रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू कोई रोग कितना संक्रामक है यानि एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है।
Growth rate & active cases are also assessed using Reproduction (R) Number. It is the average number of new infections generated by one infected individual during the entire infectious period: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry (1/3) pic.twitter.com/lSCP8AZXqB
— ANI (@ANI) August 3, 2021
एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है। अधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है और जहां तक भारत की बात है दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है।
US, Canada, Australia and India have 1.2 R number, on average. This means one infected individual is infecting more than one person. R number is high in 8 states of India: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry (3/3)
— ANI (@ANI) August 3, 2021
दुनिया भर से कोविड-19 के दैनिक नये मामले अब भी बहुत ज्यादा हैं जहां संक्रमण के हर दिन 47 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में दो अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
#WATCH | Serosurvey is done with specific purpose of enunciating how many people have previous experience of COVID...It isn't meant to cover granularity at level of state...This isn't the way interpretation of data should be done or convey misleading info: Dr VK Paul, Niti Aayog pic.twitter.com/UQBOEqf5V9
— ANI (@ANI) August 3, 2021
इसने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं। इसने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए। सरकार ने यह भी कहा कि जुलाई में लगाए गए कोविड-19 के कुल टीकों की संख्या मई में दिए गए टीकों से दोगुने से ज्यादा है।