Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 9,419 नए केस, 159 लोगों की हुई मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2021 10:03 IST2021-12-09T10:03:14+5:302021-12-09T10:03:14+5:30
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 9,419 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 8,251 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 159 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

भारत में कोरोना के मामले
Covid Latest Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 से 159 लोगों की जान गई है। जबकि 8 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 9,419 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 8,251 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 159 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
130.39 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 3,46,66,241 केस सामने आए आए हैं और इस समय कोरोना के कुल 94,742 मामले सक्रिय हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,40,97,388 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,74,111 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 130.39 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है। वहीं एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.27% प्रतिशत कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 0.73 प्रतिशत है, जोकि पिछले 66 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 0.74 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों की अपेक्षा 2 फीसदी से कम है। अब तक 65.19 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 9, 2021
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/l7O3FEBCFvpic.twitter.com/tOW14EwtNi
केरल से बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 5,038 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए और 159 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,038 मामले और 35 मौतें शामिल हैं।