Covid-19 Latest Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में करीब 16 हजार कोरोना के नए केस और 666 मौत के मामले सामने आए हैं। जबकि 17 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना के इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ़ा दी है। त्योहारी सीज़न आने वाला है। दीवाली, छठ पूजा में कई जगहों पर मेलों का आयोजन होता है। लोग भारी मात्रा में एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 16,326 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 17,677 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
101.30 करोड़ से लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा अनुसार, देशभर में 101.30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं। इस समय कोरोना से रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत है जो मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। कोरोना के एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। वर्तमान में यह आकड़ा 0.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.24 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों की अपेक्षा 2 फीसदी से भी कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.20 प्रतिशत है, जोकि पिछले 19 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अब तक 59.84 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
केरल में 99 लोगों की कोरोना से मौत
केरल के हैल्थ विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना 99 लोगों की कोरोना से मौत है। 14 जून 2020 तक यहां 292 मौत हुई थीं जिन्हें रिकॉर्ड में नहीं लिया गया था। यहां अब तक कोविड-19 से 27,765 हजार मौतें हो चुकी हैं।