Covid cases in Delhi: 24 घंटे में 5481 नए केस और 3 की मौत, संक्रमण दर 8.37%, 16 मई के बाद से सबसे अधिक संख्या

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2022 04:28 PM2022-01-04T16:28:29+5:302022-01-04T16:38:16+5:30

Covid cases in Delhi: सरकार को डर है कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन संक्रमण के तेजी से फैलने का केन्द्र बन सकते हैं, क्योंकि बैठने की क्षमता आधी होने से वहां लंबी कतारें लग रही हैं। इसलिए, बसों और मेट्रो को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है।

Covid cases in Delhi 5 481 new cases 3 deaths Active cases 14889 Positivity rate rises to 8-37% | Covid cases in Delhi: 24 घंटे में 5481 नए केस और 3 की मौत, संक्रमण दर 8.37%, 16 मई के बाद से सबसे अधिक संख्या

मेट्रो तथा बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया था। (file photo)

Highlightsदिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे।निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी।

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5481 नए केस दर्ज किए गए हैं। तीन लोगों की मौत हुई और संक्रमण दर 8.37% है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए मुख्य तौर पर कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ जिम्मेदार है।

16 मई के बाद से सबसे अधिक संख्या है। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत थी। वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई थी। मामले बढ़ गए हैं और मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5481 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन उसे लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए। जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मजदूरों की स्थिति के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए कोविड-19 संबंधी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। 

Web Title: Covid cases in Delhi 5 481 new cases 3 deaths Active cases 14889 Positivity rate rises to 8-37%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे