राजस्थान में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 596 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 51924

By धीरेंद्र जैन | Updated: August 9, 2020 20:12 IST2020-08-09T20:11:25+5:302020-08-09T20:12:27+5:30

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय मंत्री कैलाश चैधरी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। मेघवाल को उपचार के लिए दिल्ली एम्स में, जबकि चैधरी को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

Covid 19 victims in Rajasthan number 51924: Kailash Chaudhary and Arjun Meghwal Corona positive, husband of former Assembly Speaker Sumitra Singh died | राजस्थान में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 596 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 51924

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 71 मामले जयपुर में सामने आए।

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला अगस्त माह में भी लगातार जारी हैराजस्थान का आंकड़ा बढ़कर 51924 हो गया है।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला अगस्त माह में भी लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेश में मिले 596 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 51924 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 71 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, सीकर में 57, राजसमंद में 46, अजमेर में 43, बाड़मेर में 42, कोटा और चित्तौडगढ में 39-39, नागौर में 34, बीकानेर में 29, उदयपुर में 28, अलवर में 26, सवाई माधोपुर में 25, गंगानगर और बारां में 23-23, सिरोही में 18, करौली में 16, जालौर में 11, झालावाड़ में 8, प्रतापगढ़ में 7, दौसा और डूंगरपुर में 5-5, झूंझुनू में 1 संक्रमित मिला। वहीं, 6 लोगों की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 784 पहुंचा। शनिवार को प्रदेष में रिकाॅर्ड 1171 नये कोरोना मरीज मिले थे।    



कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय मंत्री कैलाश चैधरी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। मेघवाल को उपचार के लिए दिल्ली एम्स में, जबकि चैधरी को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। चिंता की बात यह है कि चैधरी बीते 4 दिन से बाड़मेर और जैसलमेर के गांवों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं अर्जुन मेघवाल दो दिन पूर्व ही बीकानेर दौरे पर आए थे। वहीं दूसरी ओर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति नाहर सिंह (93) की जयपुर में कोरोना से मौत हो गई। वे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सुमित्रा सिंह भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और वे अभी भी अस्पताल में ही भर्ती हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 10 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 51924 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 37293 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 784 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 13847 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  



प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 7981 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 6426 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5163, पाली में 3139, भरतपुर में 2860, कोटा में 2599,  बीकानेर में 2557, अजमेर में 2539, बाड़मेर में 1727, नागौर में 1703, उदयपुर में 1593, धौलपुर में 1475, सीकर में 1350, जालौर में 1250, भीलवाड़ा में 1005, सिरोही में 962, झालावाड़ में 773, राजसमंद में 744, चूरू में 717, डूंगरपुर में 716 और झुंझुनूं में अब तक 693 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

जबकि, चित्तौड़गढ़ में 410, करौली में 399, टोंक में 378, दौसा में 357, श्रीगंगानगर में 342, सवाई माधोपुर में 305,  बांसवाड़ा में 281, बूंदी-जैसलमेर में 255-255 (इनमें 14 ईरान से आए), बारां में 250, हनुमानगढ़ में 241 और प्रतापगढ़ में अब तक 205 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।



राजस्थान में कोरोना से अब तक 784 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 217 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, बीकानेर में 48, कोटा में 45, नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23, धौलपुर में 18, उदयपुर में 13, बाड़मेर में 12, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 11-11, राजसमंद में 9, बारां-भीलवाड़ा में 8-8, करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 38 लोगों की भी कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

Web Title: Covid 19 victims in Rajasthan number 51924: Kailash Chaudhary and Arjun Meghwal Corona positive, husband of former Assembly Speaker Sumitra Singh died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे