UP Ki Taja Khabar: कानपुर में मदरसे के 13 छात्र कोरोना से संक्रमित, तबलीगी जमात के लोगों से हुआ था संपर्क
By भाषा | Updated: April 24, 2020 12:55 IST2020-04-24T12:55:47+5:302020-04-24T12:55:47+5:30
कानपुर के में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये सभी छात्र तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 107 हो गये हैं।

कानपुर में मदरसे के 13 छात्र कोविड-19 से संक्रमित मिले (photo-social media)
कानपुर: जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 107 हो गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले।
ये नमूने उन लोगों के हैं जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं, यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाये गये थे। शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड—19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क के कौन कौन अन्य लोग आये, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है । कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं ।