Coronavirus Update: कोरोना की एक और लहर! 24 घंटे में 6,050 केस आए सामने, एक्टिव केस 28 हजार के पार हुए

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2023 11:21 IST2023-04-07T10:21:08+5:302023-04-07T11:21:19+5:30

भारत में कोरोना के 6 हजार से अधिक मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या में करीब 13 प्रतिशत का उछाल आया है। कल 5300 से अधिक केस सामने आए थे।

Covid-19 update India records 6,050 new cases in 24 hours, Active case increases to 28,303 | Coronavirus Update: कोरोना की एक और लहर! 24 घंटे में 6,050 केस आए सामने, एक्टिव केस 28 हजार के पार हुए

भारत में कोरोना के मामलों में तेजी जारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में 6,050 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस या उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह ये जानकारी दी गई।


पिछले साल के 16 सितंबर के बाद पहली बार देश में कोरोना के 6 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है। इसमें देश में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर बात की जाएगी।

बहरहाल, कोरोना से 14 और मौतों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5,30,943 हो गई है। तीन मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। वहीं कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो मौतें हुई हैं। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब में एक-एक मौत हुई है। केरल में भी मौत की संख्या में सुधार करते हुए मृतकों की संख्या में एक और बढ़ाया गया है।

दैनिक संक्रमण दर 3.39%, केरल में सबसे अधिक एक्टिव केस

दैनिक संक्रमण दर देश में बढ़कर 3.39 प्रतिशत हो गय़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड रिकवरी दर यानी देश में कोरोना से ठीक होने की दर अभी 98.75 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल कुल 1,78,533 कोरोना टेस्ट किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 2,334 खुराकें दी गईं। 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कुल 2,20,66,20,700 टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9,422 सक्रिय मामलों के साथ केरल में सबसे अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 2,060 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं जबकि महाराष्ट्र में कुल 3,987 सक्रिय मामले अभी हैं।

Web Title: Covid-19 update India records 6,050 new cases in 24 hours, Active case increases to 28,303

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे