बिहार: आप्रवासी मजदूरों को ला रही ट्रेनों की बढ़ती गति के समान राज्य में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 932 पर

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2020 07:48 PM2020-05-13T19:48:35+5:302020-05-13T19:48:35+5:30

पटना के राजा बाजार इलाके में संक्रमण का दौर खत्म नहीं हो रहा है. राजा बाजार में 26 साल की एक महिला पूर्णा पॉजिटिव पाई गई है, जबकि अगमकुआं में 37 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों इलाकों में पहले ही कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं.

Covid-19 update: 29 new cases, Corona tally reaches 908 in Bihar | बिहार: आप्रवासी मजदूरों को ला रही ट्रेनों की बढ़ती गति के समान राज्य में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 932 पर

कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 932 हो गई है.

Highlightsबिहार में कोरोना का संक्रमण विस्‍फोटक हो गया है.आप्रवासी कामगारों को लेकर आने वाली ट्रेनों की संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण विस्‍फोटक हो गया है. राज्‍य में पांच दिनों के अंदर ही तीन सौ से अधिक मामले मिले हैं. आप्रवासी कामगारों को लेकर आने वाली ट्रेनों की संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं. यहां यह कह सकते हैं कि ट्रेनों की गति के समान बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कल जहां 100 से अधिक मामले पाए गए और सभी जिलों में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है तो आज बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 932 हो गई है. अभी और रिपोर्ट आना जारी है.

राज्य में आज पहली रिपोर्ट में एक साथ 29, तो दूसरी रिपोर्ट में एक साथ 24 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 932 हो गई है. आज के नए मरीजों में नौ नवादा, सात भोजपुर, छह भागलपुर, चार-चार खगडिया, पटना, बांका व सिवान, तीन-तीन रोहतास, बेगूसराय, बक्‍सर व मुजफ्फरपुर, दो गोपालगंज और एक-एक मधुबनी व कैमूर जिले के संक्रमित शामिल हैं. पटना में चार नए करना पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिनमें 20 दिनों का एक बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है. पटना के बेलछी में 20 दिनों के एक नवजात को पॉजिटिव पाया गया है, जो कि बेलछी में ही 49 साल के एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना के राजा बाजार इलाके में एक बार फिर से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि अगमकुआं में भी एक के सामने आया है.

पटना के राजा बाजार इलाके में संक्रमण का दौर खत्म नहीं हो रहा है. राजा बाजार में 26 साल की एक महिला पूर्णा पॉजिटिव पाई गई है, जबकि अगमकुआं में 37 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों इलाकों में पहले ही कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. राजा बाजार खाजपुरा से लेकर बीएमपी तक का इलाका कंटेनमेंट जोन में है. यहां लगातार मामले सामने आ रहे हैं, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि राजा बाजार की नई कोरोना पॉजिटिव मरीज कैसे संक्रमित हुई है? जिन जिलों में ज्यादा ट्रेनें आईं वहां संक्रमितों की संख्या भी ज्यादा है. आप्रवासी कामगारों की बात करें तो अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 200 मामले उनसे जुडे हैं. हालांकि, ट्रेन से उतरने के पश्चात थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्‍हें अपने जिलों के लिए रवाना किया गया, पर इस प्रक्रिया का कोई खास परिणाम नहीं निकला.

Web Title: Covid-19 update: 29 new cases, Corona tally reaches 908 in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे