Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक हो चुकी है 2849 लोगों की मौत

By सुमित राय | Updated: June 5, 2020 19:51 IST2020-06-05T19:23:05+5:302020-06-05T19:51:24+5:30

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2436 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है।

Covid-19 tally in Maharashtra crosses 80,000-mark with 2,436 new cases in last 24 hours | Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक हो चुकी है 2849 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80229 हो चुकी है, जबकि 2849 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 80229 हो गए हैं।महाराष्ट्र में 35156 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2849 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।देशभर में अब तक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 80 हजार को पार कर गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2436 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जबकि 139 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "महाराष्ट्र में आज (शुक्रवार) कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड 139 मौत दर्ज किया गया और यह राज्य में एक दिन में कोविड-19 के कारण होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं।"

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "महाराष्ट्र में आज 2436 व्यक्तियों में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। इसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 80229 हो गए हैं, जिनमें 2849 मौतें हुई है और 35156 मरीज ठीक हो चुके हैं।"

मुंबई में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 44 हजार से ज्यादा लोग

मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,442 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 44704 पहुंच गया, जबकि इस महामारी से 1465 लोगों की मौत हो चुकी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार मुंबई में वर्तमान में 25141 लोगों का इलाज चल रहा है। नगर निकाय ने बताया कि अब तक मुंबई में 18,098 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

देशभर में 2.26 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6348 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1 लाख 9 हजार 461 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोविड-19 के 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19 tally in Maharashtra crosses 80,000-mark with 2,436 new cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे