COVID-19: राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, RT-PCR टेस्ट को किया अनिवार्य

By रुस्तम राणा | Published: February 13, 2022 08:17 PM2022-02-13T20:17:51+5:302022-02-13T20:25:55+5:30

राज्य सरकार के द्वारा सूबे के शहरी क्षेत्रों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए 16 फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल फिर से खोलने की अनुमित दी गई है। 

COVID-19 Rajasthan Govt says international passengers will need to undergo mandatory RT-PCR test on arrival | COVID-19: राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, RT-PCR टेस्ट को किया अनिवार्य

COVID-19: राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, RT-PCR टेस्ट को किया अनिवार्य

Highlightsअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट को किया अनिवार्य16 फरवरी से सभी निजी-सरकारी स्कूल खोलने की अनुमित दी गई

जयपुर: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर हो चुकी है, लेकिन फिर भी इसका बना हुआ है। इस बीच राजस्थान सरकार ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया है।

सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का RT-PCR परीक्षण अनिवार्य होगा। इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा सूबे के शहरी क्षेत्रों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए 16 फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल फिर से खोलने की अनुमित दी गई है। 

मालूम हो कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2606 नये मामले सामने आये थे। जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों मौत हुई थी। राज्य की राजधानी जयपुर के 735, जोधपुर के 215, उदयपुर के 138, अजमेर के 123 व नागौर के 115 हैं। 

आंकड़ों के अनुसार राज्य में 4973 और लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। शनिवार तक राज्य में 23,404 मरीज उपचाराधीन थे। राज्य में इस घातक संक्रमण में शनिवार तक कुल मिलाकर 9,456 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी से खुले शिक्षण संस्थान

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी किए नए कोविड-19 दिशा-निर्देश; विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आईटीआई को 14 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक (समर जोन) ऑफलाइन शुरू हो सकती है। जूनियर क्लासेस (समर जोन) की कक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो सकती हैं। विंटर जोन में कक्षाएं 28 फरवरी के बाद शुरू हो सकती हैं। 

Web Title: COVID-19 Rajasthan Govt says international passengers will need to undergo mandatory RT-PCR test on arrival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे