देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 52 हजार के पार, 1783 लोगों की हो चुकी है मौत, 15 हजार से अधिक हुए ठीक 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 7, 2020 09:17 IST2020-05-07T09:00:39+5:302020-05-07T09:17:32+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार सुबह तक गुजरात में 396, महाराष्ट्र में 651, राजस्थान में 92, पश्चिम बंगाल में 144, उत्तर प्रदेश में 60, पंजाब में 27, तमिलनाडु में 35, कर्नाटक में 29 और हिमाचल प्रदेश में 2 की मौत हो चुकी हैं।

COVID 19 positive cases in India rises to 52952 cases, 1783 deaths, 15266 cured | देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 52 हजार के पार, 1783 लोगों की हो चुकी है मौत, 15 हजार से अधिक हुए ठीक 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 52 हजार के पार पहुंचे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार, 952 पहुंच गई है।देश में 15 हजार, 266 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर बाहर चला गया था।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है। इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार, 952 पहुंच गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि 15 हजार, 266 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर बाहर चला गया था। कुल मिलाकर 35 हजार, 902 मरीज अभी सक्रीय हैं।      

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3561 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार, 952 पहुंच गई। इसमें कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक, गुजरात में 396, महाराष्ट्र में 651, राजस्थान में 92, पश्चिम बंगाल में 144, उत्तर प्रदेश में 60, पंजाब में 27, तमिलनाडु में 35, कर्नाटक में 29 और हिमाचल प्रदेश में 2 की मौत हो चुकी हैं।

इधर, कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेल के डिब्बों को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज या मामूली एवं बहुत मामूली श्रेणी वाले संक्रमित मरीजों के लिए कोविड देखभाल केंद्र के रुप में उपयोग करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी “कोविड-19 के संदिग्ध / पुष्ट मामलों के उचित प्रबंधन संबंधी दिशानिर्देश: रेलवे कोच - कोविड देखभाल केंद्र ​​केयर’ के अनुसार मरीजों को उनके लक्षणों और नैदानिक ​​स्थिति के अनुसार डिब्बों में भर्ती किया जाएगा। लक्षणों या स्वास्थ्य स्थित में बदलाव होने पर उन्हें निर्दिष्ट केंद्र या अस्पताल में भेजा जाएगा।



दस्तावेज के अनुसार संदिग्ध और पुष्ट मरीजों के लिए अलग-अलग डिब्बे निर्धारित किए जाएंगे ताकि संक्रमण का प्रसार ना हो। मंत्रालय ने कहा, “जहां तक संभव होगा कोविड-19 देखभाल केंद्र डिब्बों में हम हर संक्रमित मरीज को अलग-अलग केबिन निर्धारित करेंगे। यदि स्थिति गंभीर होती है तो भी एक केबिन में अधिकतम दो मरीज ही भर्ती किए जाएंगे।’’

केंद्र के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक देशभर में करीब 548 डॉक्टर, नर्स और पराचिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन आंकड़ों में फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी, वार्डब्वॉय, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड, लैब अटेंडेंट्स, चपरासी, लॉन्ड्री और रसोईघर के कर्मचारी शामिल नहीं हैं।

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, यह पता नहीं चला है कि ये डॉक्टर, नर्स और पराचिकित्सा कर्मी कहां से संक्रमण की चपेट में आए। इन आंकड़ों में राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र तथा राज्य सरकार के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स तथा पराचिकित्सक शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘मामलों की महामारी विज्ञान संबंधी कोई जांच नहीं हुई तो इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि कितने लोग कार्यस्थल पर बीमारी की चपेट में आए और कितने सामुदायिक रूप से इसकी चपेट में आए।’’

Web Title: COVID 19 positive cases in India rises to 52952 cases, 1783 deaths, 15266 cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे