Covid-19: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 13.75% सक्रिय मामले

By अनुराग आनंद | Updated: October 6, 2020 19:45 IST2020-10-06T19:36:28+5:302020-10-06T19:45:17+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 61,267 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 884 लोगों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है।

Covid-19: Only 13.75% active cases of corona virus infection in India | Covid-19: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 13.75% सक्रिय मामले

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या देश में  66,85,083 हो गई है।इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,19,023 है जबकि 56,62,491 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के भारत में 9,19,023 सक्रिय मामलों में से कुल 13.75 प्रतिशत मामला ही सक्रिय है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों के प्रतिशत में लगातार गिरावट दर्ज की जारी है। 

टीओआई की मानें तो देश में अब तक 56,62,490 लोगों ने कोरोना वायरस  संक्रमण को हरा दिया है और वह ठीक हो गए हैं। इस समय देश भर में कोरोनो वायरस संक्रमण के 47,43,467 मामले सक्रिय हैं।

1,608 more test positive for coronavirus in Kerala | english.lokmat.com

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 61,267 नए मामले सामने आए-

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 61,267 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 884 लोगों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या देश में  66,85,083 हो गई है। 

कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 25 लाख पार, 1.71 लाख मौतें, यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,19,023 है जबकि 56,62,491 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक कुल 1,03,569 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोविड-19 के कुल मामले सोमवार को ही 66 लाख के पार हो गए-

बता दें कि भारत में कोविड-19 के कुल मामले सोमवार को ही 66 लाख के पार हो गए थे। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.55 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

Assam reports 1,735 new coronavirus cases | english.lokmat.com

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,53,653 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 38,347 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कोविड-19 के 11,62,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 2,52,277 मरीजों का इलाज चल रहा है।

No evidence of coronavirus changing its severity: Experts | english.lokmat .com

इस बीच दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी है। इनके साथ ही देश की राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2700 के पार हो गई है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 32 मरीजों की मौत हो गई और 1,947 नए मामले सामने आए।

Web Title: Covid-19: Only 13.75% active cases of corona virus infection in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे