ओडिशा में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या तीन हुई, 58 नए मामले

By भाषा | Published: May 10, 2020 11:21 AM2020-05-10T11:21:10+5:302020-05-10T11:21:10+5:30

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 58 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 352 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 41 वे हैं जो गुजरात के सूरत से लौट कर आए हैं।

COVID-19: Odisha tally shoots up sharply by 58 to reach 352 | ओडिशा में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या तीन हुई, 58 नए मामले

ओडिशा के 30 में से 20 जिलों में कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं।

Highlightsओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 352 हो गए हैं।

भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 58 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 352 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 41 वे हैं जो गुजरात के सूरत से लौट कर आए हैं। पिछले महीने ओडिशा में कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई थी। ये दोनों मौतें राजधानी भुवनेश्वर में हुई थीं।

राज्य के 30 में से 20 जिलों में कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में 68 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं जबकि 281 का अब भी इलाज चल रहा है। राज्य में शनिवार को 3,458 नमूनों की जांच की गई। अब तक 59,780 नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रवक्ता जयंत पांडा ने कहा कि ओडिशा में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत है।

Web Title: COVID-19: Odisha tally shoots up sharply by 58 to reach 352

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे