COVID 19: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, 24 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 23, 2020 23:17 IST2020-05-23T23:17:25+5:302020-05-23T23:17:25+5:30
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में शनिवार को कोविड-19 से 24 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अहमदाबाद में संक्रमण से अब तक 669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 277 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 10,001 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में शनिवार को कोविड-19 से 24 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अहमदाबाद में संक्रमण से अब तक 669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हालांकि, शनिवार को उपचार के बाद ठीक हुए 206 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई । अब तक अहमदाबाद में 3,864 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में इस समय कोरोना संक्रमित 5,468 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।