COVID 19: बिहार में 65 नए मामले आए सामने, कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 944

By भाषा | Updated: May 14, 2020 05:45 IST2020-05-14T05:45:41+5:302020-05-14T05:45:41+5:30

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए 65 मामलों में नवादा एवं पटना के नौ-नौ, भोजपुर के सात, भागलपुर के छह, बांका एवं सिवान के चार-चार, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास, खगडिया, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के तीन-तीन, गोपालगंज के दो तथा मधुबनी, कैमूर, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मुंगेर एवं औरंगाबाद के एक-एक मामले शामिल हैं।

COVID 19: Number of coronavirus cases in Bihar increased to 944 | COVID 19: बिहार में 65 नए मामले आए सामने, कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 944

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 944 हो गई। बिहार में अब तक 39,149 नमूनों की जांच की चुकी है और 386 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 944 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए 65 मामलों में नवादा एवं पटना के नौ-नौ, भोजपुर के सात, भागलपुर के छह, बांका एवं सिवान के चार-चार, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास, खगडिया, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के तीन-तीन, गोपालगंज के दो तथा मधुबनी, कैमूर, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मुंगेर एवं औरंगाबाद के एक-एक मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल सात मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढ़ी जिले में एक—एक मरीज) की मौत हो चुकी है।

बिहार के सभी 38 जिले अब कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं । बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 117 मामले मुंगेर में सामने आए हैं। इसके पटना में 89, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 43, सिवान में 38, कैमूर में 33, भागलपुर में 32, मधुबनी में 31, खगडिया में 30, भोजपुर में 28, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा एवं गोपालगंज में 24-24, जहानाबाद में 21, दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 16, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 15-15, कटिहार एवं अरवल में 12-12, समस्तीपुर एवं बांका में 11-11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में नौ-नौ, गया एवं सुपौल में आठ-आठ, सीतामढ़ी में सात, लखीसराय में छह, अररिया, वैशाली एवं पूर्णिया में चार-चार, शिवहर में तीन तथा जमुई में एक मामला प्रकाश में आया है।

बिहार में अब तक 39,149 नमूनों की जांच की चुकी है और 386 मरीज ठीक हुए हैं।

Web Title: COVID 19: Number of coronavirus cases in Bihar increased to 944

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे