कोरोना पर राहत देने वाली खबर, देश के 80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या-क्या अपडेट दिए

By पल्लवी कुमारी | Published: April 28, 2020 03:08 PM2020-04-28T15:08:41+5:302020-04-28T15:08:41+5:30

भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक और 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं।

Covid-19 No fresh case reported in 80 districts last 7 days says health minister Harsh Vardhan | कोरोना पर राहत देने वाली खबर, देश के 80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या-क्या अपडेट दिए

Dr. Harsh Vardhan, Union Health Minister (File Photo)

Highlightsभारत में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज वृद्धि हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक राहत देने वाली जानकारी साझा की है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया है कि भारत के 80 जिलों में पिछले एक हफ्ते यानी सात दिनों से कोई भी कोविड-19 का नया मरीज सामने नहीं आया है। उन्होंने यह जानकारी दी है कि देश के 47 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का केस नहीं आया है। देश में 39 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 21 दिनों से एक भी केस नहीं आया है। 

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, पिछले 14 दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7 है जबकि पिछले 7 दिनों के में यह 10.2दिन और पिछले 3दिनों में यह लगभग 10.9 दिन है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने   हर्षवर्धन ने ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते ये जानकारी साझा की है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज (28 अप्रैल) को L.G.-दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री,  MCDआयुक्तों,  DM और दिल्ली के सभी जिलों के DCP और केंद्रीय/राज्य और जिला निगरानी अधिकारियों और सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

COVID-19: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 29,435 और 934 मौतें

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

जानें किस राज्य में कोरोना से कितनी मौतें हुई हैं? 

देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 110, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Web Title: Covid-19 No fresh case reported in 80 districts last 7 days says health minister Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे