कोविड-19ः मिजोरम में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत, एकमात्र राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी

By भाषा | Updated: October 28, 2020 15:26 IST2020-10-28T15:26:31+5:302020-10-28T15:26:31+5:30

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय व्यक्ति ने आइजोल के पास एक अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक डॉ एचसी लालडिना ने बताया कि मरीज का सरकारी जोराम मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से इलाज चल रहा था।

covid-19 Mizoram First death coronavirus india delhi hospital health | कोविड-19ः मिजोरम में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत, एकमात्र राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी

अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से कोविड-19 के 34 फीसदी मरीज ऐसे थे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे।

Highlightsअब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी।आइजोल का रहने वाला मरीज दिल संबंधी बीमारी से भी पीड़ित था। आइजोल के नगर निकाय इलाके में स्थानीय तौर पर संचरण के मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

आइजोलः मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई। यह अब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय व्यक्ति ने आइजोल के पास एक अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक डॉ एचसी लालडिना ने बताया कि मरीज का सरकारी जोराम मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि आइजोल का रहने वाला मरीज दिल संबंधी बीमारी से भी पीड़ित था। मिजोरम में संक्रमण का पहला मामला 24 मार्च को रिपोर्ट हुआ था। राज्य में 26 अक्टूबर से ' कोविड-19 सहनशील नहीं पखवाड़ा ' चल रहा है जबकि आइजोल के नगर निकाय इलाके में स्थानीय तौर पर संचरण के मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

राज्यव्यापी अभियान नौ नवंबर तक चलेगा, जबकि आइजोल से तीन नवंबर सुबह साढ़े चार बजे लॉकडाउन खत्म किया जाना है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से कोविड-19 के 34 फीसदी मरीज ऐसे थे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 80 और मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें 27 स्कूली छात्र और 11 सैन्य कर्मी शामिल हैं। इसके बाद कुल मामले 2607 पर पहुंच गए हैं। 

Web Title: covid-19 Mizoram First death coronavirus india delhi hospital health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे