हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीनः डोनाल्ड ट्रंप ने की PM की जमकर तारीफ, तो नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ऐसे दिया जवाब 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 9, 2020 11:27 IST2020-04-09T10:46:42+5:302020-04-09T11:27:59+5:30

अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कोविड-19 के संभावित इलाज के तौर पर पहचान की है और इसकी न्यूयॉर्क में 1,500 से अधिक मरीजों पर जांच की जा चुकी है। कोरोना वायरस के इलाज में इसके कारगर होने की संभावना के चलते ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की तीन करोड़ से अधिक गोलियां खरीदी हैं।

COVID-19: India shall do everything possible to help humanity's fight says pm modi to Donald Trump | हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीनः डोनाल्ड ट्रंप ने की PM की जमकर तारीफ, तो नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ऐसे दिया जवाब 

डोनाल्ड ट्रंप ने की PM मोदी की जमकर तारीफ। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने डोलाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सहमत हैं।उन्होंने कहा कि भारत COVID-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

वाशिंगटन: कोविड-19 के इलाज के लिए जूझने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। इस पर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बात से सहमत हैं। 

पीएम मोदी ने डोलाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'पूरी तरह से आपसे सहमत हूं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। इस जैसा समय दोस्तों को करीब लाता है। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है। भारत COVID-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम इसे एक साथ जीतेंगे।

इससे पहले ट्वीट कर ट्रम्प ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, 'असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा।' 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं। हम इसे याद रखेंगे। 

बता दें, इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। बुधवार रात तक 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने इस संक्रामक रोग के कारण अपनी जान गंवा दी और 4.3 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वैज्ञानिक और चिकित्सा समुदाय इस बीमारी का टीका तथा इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं। 


अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कोविड-19 के संभावित इलाज के तौर पर पहचान की है और इसकी न्यूयॉर्क में 1,500 से अधिक मरीजों पर जांच की जा चुकी है। कोरोना वायरस के इलाज में इसके कारगर होने की संभावना के चलते ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की तीन करोड़ से अधिक गोलियां खरीदी हैं। ट्रम्प ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था। भारत इस दवा का मुख्य उत्पादक है। 

भारत ने इसके निर्यात पर रोक लगा दिया था जिसे मंगलवार को हटा दिया गया। अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात करने के लिए भारत सोमवार को प्रतिबंध हटाने पर राजी हो गया था। 

Web Title: COVID-19: India shall do everything possible to help humanity's fight says pm modi to Donald Trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे