भारत में कोरोना के 154 दिन बाद सबसे कम नए मामले, 25166 केस आए सामने, 437 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 17, 2021 09:53 AM2021-08-17T09:53:40+5:302021-08-17T10:13:41+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में बड़ी कमी आई है। देश में 146 दिन बाद एक्टिव केस इतने कम हुए हैं। रिकवरी रेट भी 97.51 प्रतिशत हो गया है।

Covid 19 India new 25166 corona cases in last 24 hours and 437 death | भारत में कोरोना के 154 दिन बाद सबसे कम नए मामले, 25166 केस आए सामने, 437 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 25166 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में एक्टिव केस अब 3.69 लाख से कुछ ऊपर, 146 दिन बाद सबसे कम सक्रिय मामलेकोरोना से मरने वालों की संख्या भारत में बढ़कर 4 लाख 32 हजार 79 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 56.81 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 25166 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 154 दिन में देश में कोरोना के ये सबसे कम नए मामले हैं। कल सुबह के अपडेट के अनुसार नए मामलों में 23.5 प्रतिशत की कमी आई है।

साथ ही एक्टिव केस भी घटकर अब तीन लाख 69 हजार 846 हो गया है। देश में 146 दिन बाद पहली बार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी कम है। देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.51 प्रतिशत हो गया है।


वहीं, 437 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 4 लाख 32 हजार 79 हो गई है। इसके अलावा और 36 हजार 830 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद महामारी से उबरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 पहुंच गई है। 

वहीं पिछले साल से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 12 हजार से ज्यादा की कमी आई है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में 56.81 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार अभी तक कुल 56 करोड़ 81 लाख 32 हजार 750 डोज लगाए गए हैं।

केरल में सोमवार को कोरोना मामलों में कमी आई। यहां संक्रमण के 12,294 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 142 और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,81,965 हो गए तथा मृतकों की संख्या 18,743 पर पहुंच गई। 

वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 4,145 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,96,805 हो गयी जबकि 100 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,139 पहुंच गया।

Web Title: Covid 19 India new 25166 corona cases in last 24 hours and 437 death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे