Coronavirus: भारत में तीन दिन में दूसरी बार कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केस फिर 12 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2022 09:40 AM2022-04-20T09:40:40+5:302022-04-20T10:06:16+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी का ट्रेंड लगातार नजर आ रहा है। सोमवार के बाद आज एक बार फिर देश में कोविड-19 के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Covid 19 in India reports 2,067 new Covid cases and 40 deaths in last 24 hours | Coronavirus: भारत में तीन दिन में दूसरी बार कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केस फिर 12 हजार के पार

कोरोना के 24 घंटे में दो हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 2067 नए मामले सामने आए हैं जबकि 40 मरीजों की मौत हुई।देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। 24 घंटे में देश में एक्टिव केस में 480 की वृद्धि हुई है, कुल एक्टिव केस- 12340 है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2067 नए मामले सामने आए हैं जबकि 40 लोगों की और मौत महामारी की वजह से हुई है। वहीं सक्रिय मामले में भी वृद्धि हुई है। देश में अब एक्टिव मामले बढ़कर 12340 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह इस संबंध में जानकारी दी गई। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना के नए मामले दो हजार से ज्यादा सामने आए हैं।

इससे पहले 18 अप्रैल के अपडेट में भी 24 घंटे में 2183 नए केस सामने आए थे। बहरहाल ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1547 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं एक्टिव केस में 480 की वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से मंगलवार को दिल्ली और चार राज्यों को चिट्ठी भी लिखी गई।

दिल्ली में संक्रमण दर में तीन गुना तेजी

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में सोमवार को कोरोना के 501 मामले मिले थे और संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत था। वहीं रविवार को 517 मामले मिले थे।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में  11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची। अगले ही दिन 16 अप्रैल को संक्रमण दर 5.33 फीसदी हो गयी और 18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए।

Web Title: Covid 19 in India reports 2,067 new Covid cases and 40 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे