लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 का कहरः महाराष्ट्र में कुल केस 2121119, मृतक संख्या 51937, अमरावती और नागपुर में 24 घंटे में 10-10 की मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 24, 2021 21:23 IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को सभी जिला कलेक्टरों और स्थानीय निकायों के आयुक्तों से जांच में तेजी लाने को कहा।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई।धारावी में एक महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को दोहरे अंक में पहुंची।अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में 10 नये मामले सामने आए हैं।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में संक्रमण के 8,807 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई।

कोविड-19 का कहर एकबार फिर बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में बीते 24 घंटों में पाए गए कुल 13742 संक्रमितों में से अधिकतर महाराष्ट्र और केरल से हैं। राज्य में एकबार फिर 80 मौतों का बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया है, वहीं इसी अवधि में संक्रमण के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51937 हो गई। राज्य में कोविड-19 के सामने आने वाले मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में कोविड-19 के 6,218 नए मामले सामने आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं, जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं। बाकी 31 मौतें उससे पहले की अवधि के दौरान हुई थीं। बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई।

अमरावती में कोरोना से 10 मृत बुधवार को 802 नए मरीज मिलेः अमरावती में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के चलते 10 मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 481 पर पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना के 802 नए मरीज मिले हैं।

कुल पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 31925 पर पहुंच गया है। अब तक 27255 स्वस्थ अमरावती जिले में बुधवार को 497 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिले में अब तक 27255 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले का रिकवरी रेट 85.37 है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि बैठक में राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।’’ राज्य में पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 60,000 नमूनों की जांच की जा रही है।

मलिक ने कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे अतिसक्रियता से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाएं। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में संक्रमण को फैलने से रोकने के अन्य तरीकों पर भी चर्चा हुई। महाराष्ट्र में 10 फरवरी से ही रोज 6,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनामुंबईनागपुरकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की