Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण दर 2 प्रतिशत से भी हुआ कम, पिछले 24 घंटे में 130 लोगों की मौत
By विनीत कुमार | Updated: May 26, 2021 15:52 IST2021-05-26T15:32:41+5:302021-05-26T15:52:51+5:30
Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1491 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 130 लोगों की जान इस अवधि में कोरोना महामारी से गई है।

दिल्ली में संक्रमण दर दो प्रतिशत से कम (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश की राजधानी में अब संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1491 नए मामले सामने आए हैं और 130 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। दिल्ली में 27 मार्च के बाद पहली बार इतने कम नए मामले सामने आए हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3952 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या अब राजधानी में घटकर 19,148 रह गई है। दिल्ली में पिछले साल से अब तक कुल 14 लाख 21 हजार 477 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 13 लाख 78 हजार 634 अब तक ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक 23,695 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
दिल्ली में संक्रमण दर दो प्रतिशत से कम
दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर अब घटकर 1.93 प्रतिशत पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 77103 टेस्ट कराये गए हैं। इसमें 53 हजार 542 आरटीपीसीआर टेस्ट थे। वहीं 23,561 टेस्ट एंटीजेन पद्धति से थे।
दिल्ली सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43 हजार 955 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया है। इसमें 33 हजार 434 लोगों को पहली डोज जबकि 10521 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अभी तक 51 लाख 85 हजार 45 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
इन सबके बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बताया कि राजधानी में अब तक ब्लैक फंगस के करीब 600 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई को ही 200 से अधिक ब्लैक फंगस के मामले सामने आए।
दिल्ली में सामने आए अब तक के ब्लैक फंगस के मरीजों में दिल्ली और बाहर से आने वाले लोग भी शामिल हैं। राजधानी में 24 और 25 मई को 100 से कुछ कम ब्लैक फंगस के केस सामने आए।