Covid 19: गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7000 के पार, 29 और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: May 8, 2020 05:37 IST2020-05-08T05:37:05+5:302020-05-08T05:37:05+5:30

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार रात से 29 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे राज्य में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है।

Covid 19: coronavirus cases cross 7000, 29 more deaths in Gujarat | Covid 19: गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7000 के पार, 29 और मौतें हुईं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात में बुधवार रात से 388 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,013 हो गए।नये मामलों में से 275 अहमदाबाद जिले से सामने आये हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

गुजरात में बुधवार रात से 388 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,013 हो गए। नये मामलों में से 275 अहमदाबाद जिले से सामने आये हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार रात से 29 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे राज्य में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है।

संक्रमण के 388 नये मामलों में से अकेले 275 मामले अहमदाबाद जिले में सामने आये हैं।

रवि ने कहा कि साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से हुई 29 मौतों में से 23 मौतें अहमदाबाद के अस्पतालों में हुई हैं। वहीं सूरत में चार मौतें और एक एक मौत मेहसाणा और बनासकांठा में हुई हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं- संक्रमण के कुल मामले 7,013, नये मामले 388, मौतें 425, ठीक हुए मरीज 1709, ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है 4879, अभी तक कुल 1,00,553 जांच हुई।

Web Title: Covid 19: coronavirus cases cross 7000, 29 more deaths in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे