मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना से अब तक हो चुकी है 14 लोगों की मौत, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 220

By सुमित राय | Published: April 24, 2020 07:34 PM2020-04-24T19:34:53+5:302020-04-24T19:34:53+5:30

धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इलाके में संक्रमितों की संख्या 220 हो गई।

COVID-19 cases in the Dharavi have risen to 220 after 6 people tested positive | मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना से अब तक हो चुकी है 14 लोगों की मौत, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 220

धारावी में कोरोना वायरस से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। (फोटो सोर्स- एएआई)

Highlightsधारावी में कोविड-19 से अब 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।6 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में कुल 220 कोरोना मरीज हो गए हैं।

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को इलाके में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए। इसके बाद धारावी में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 220 हो गई, जिसमें से 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया, "धारावी में कोरोना वायरस के 6 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके बाद धारावी में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 220 हो गई है, जिसमें 14 मौतें शामिल हैं।"

देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं और राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित मुंबई में ही है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 6430 पहुंच गई है, जिसमें 283 लोगों की मौत हो चुकी है और 840 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का ताजा आंकड़ों क अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1752 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान देश भर में इस बीमारी की वजह से 37 लोगों की मौत भी हुई हैं। भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हो गई है, जिसमें से 724 लोगों की मौत हो गई है और इस महामारी से 4813 लोग ठीक हुए हैं।

Web Title: COVID-19 cases in the Dharavi have risen to 220 after 6 people tested positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे