Covid-19 की वजह से पूर्वोत्तर के लोगों पर हो रहे हमला को रोकने के लिए अरुणाचल के विधायक ने की PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग

By भाषा | Updated: April 11, 2020 16:29 IST2020-04-11T16:29:46+5:302020-04-11T16:29:46+5:30

विधायक निनोंग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नस्लीय भेदभाव की घटनाओं की निंदा करने का आग्रह किया। 

Covid-19: Arunachal MLA demands intervention from Modi to stop attacks on people of Northeast | Covid-19 की वजह से पूर्वोत्तर के लोगों पर हो रहे हमला को रोकने के लिए अरुणाचल के विधायक ने की PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsविधायक निनोंग एरिंग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूर्वोत्तर के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।विधायक निनोंग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव से देश की नैतिकता को ठेस पहुंच रही है।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के साथ हो रहे नस्लीय भेदभाव और हमलों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते पिछले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं।

विधायक निनोंग एरिंग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चिंता प्रकट की और कहा कि इससे देश की नैतिकता को ठेस पहुंची है। एरिंग ने पत्र में लिखा, “कोविड-19 महामारी के कारण पूर्वोत्तर के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इससे देश की नैतिकता को ठेस पहुंच रही है।

उन्हें ‘कोरोना’ या ‘वायरस’ कहा जा रहा है।” मणिपुर की एक महिला ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर थूका और उसे “कोरोना” कहा। एक अन्य घटना में पूर्वोत्तर के दो छात्रों को हैदराबाद के सुपर मार्केट में घुसने नहीं दिया गया था।

इन दोनों घटनाओं का उल्लेख करते हुए पासीघाट पश्चिम से विधायक एरिंग ने कहा, “आज जब एक होने की आवश्यकता है तब देश में इस प्रकार का भेदभाव देख कर मेरा दिल रोता है। भारत ने सभी प्रकार के नस्लीय भेदभाव को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था।” एरिंग ने प्रधानमंत्री से नस्लीय भेदभाव की घटनाओं की निंदा करने का आग्रह किया। 

Web Title: Covid-19: Arunachal MLA demands intervention from Modi to stop attacks on people of Northeast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे