COVID 19: सशस्त्र बलों ने दिल्ली के अस्पतालों पर हेलीकाप्टरों से पुष्पवर्षा करके कोरोना योद्धाओं को सलाम किया

By भाषा | Updated: May 4, 2020 05:26 IST2020-05-04T05:26:19+5:302020-05-04T05:26:19+5:30

सफदरजंग अस्पताल में डिपार्टमेंट आफ पल्मनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के डा. नीरज गुप्ता ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने वह किया जो लोगों ने नहीं किया... उन चिकित्सकों को उचित सम्मान देना जो अपनी ड्यूटी के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं, जैसा कि सेना करती है, यह भाव वास्तव में दिल को छू लेने वाला है।’’

COVID 19: Armed forces salute corona warriors by flowers rain by helicopters on hospitals in Delhi | COVID 19: सशस्त्र बलों ने दिल्ली के अस्पतालों पर हेलीकाप्टरों से पुष्पवर्षा करके कोरोना योद्धाओं को सलाम किया

फोटो- एएनआई

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार का दिन स्वास्थ्य कर्मियों के एक खुशनुमा मौका लेकर आया क्योंकि हेलीकाप्टरों ने शहर के अस्पतालों पर मंडराते हुए कोरोना योद्धाओं का आभार जताने के लिए पुष्पवर्षा की।स्वास्थ्यकर्मी इससे अभिभूत हुए और उन्होंने यह भी कहा कि इससे उन लोगों को एक संदेश मिलेगा जिन्होंने उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार का दिन स्वास्थ्य कर्मियों के एक खुशनुमा मौका लेकर आया क्योंकि हेलीकाप्टरों ने शहर के अस्पतालों पर मंडराते हुए कोरोना योद्धाओं का आभार जताने के लिए पुष्पवर्षा की। स्वास्थ्यकर्मी इससे अभिभूत हुए और उन्होंने यह भी कहा कि इससे उन लोगों को एक संदेश मिलेगा जिन्होंने उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया। उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के लिए और पीपीई किट मुहैया कराने की जरूरत पर जोर भी दिया।

लड़ाकू विमानों ने कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले में लगे लाखों चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए देशव्यापी अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर से उड़ान भरी। सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जगुआर सहित लड़ाकू विमानों ने दिल्ली में राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी और उसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से करीब आधे घंटे के लिए शहर का चक्कर लगाया।

सफदरजंग अस्पताल में डिपार्टमेंट आफ पल्मनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के डा. नीरज गुप्ता ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने वह किया जो लोगों ने नहीं किया... उन चिकित्सकों को उचित सम्मान देना जो अपनी ड्यूटी के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं, जैसा कि सेना करती है, यह भाव वास्तव में दिल को छू लेने वाला है।’’

उन्होंने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार नहीं करें और उन्होंने जनता कर्फ्यू के दिन उनसे आग्रह किया था कि वे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली बजायें। उन्होंने कहा, ‘‘इन अनुरोधों के बावजूद इन कर्मियों को उन लोगों के कोप का सामना करना पड़ा जिनके लिए वे काम कर रहे हैं।’’

सफदरजंग अस्पताल में डिपार्टमेंट आफ पल्मनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. नितेश गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों की तुलना सैन्य कर्मियों से की।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे सेना अग्रिम मोर्चे पर रहती है, वैसे ही अभी स्वास्थ्यकर्मी अग्रिम मोर्चे पर रहकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं और हम पारस्परिक प्रशंसा का स्वागत करते हैं।’’ सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में तैनात नर्सिंग अधिकारी मंजू दहिया ने कहा, ‘‘भारतीय सेना का यह भाव अच्छा था। हम गर्व और प्रेरित महसूस कर रहे हैं। यह महसूस करके अच्छा लगता है कि देश आपके साथ है और आपके योगदान को पहचानता है।’’

एम्स कोविड-19 स्क्रीनिंग क्षेत्र में तैनात नर्सिंग अधिकारी अरोकिया मैरी ए. ने भी अपने सहयोगियों के इस विचार का समर्थन किया और कहा, ‘‘स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले से उनका मनोबल टूटता है। हम लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं, उन्हें भी हमारा समर्थन करना चाहिए।’’

आरएमएल अस्पताल की एमएस डा. मीनाक्षी भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने इससे अभिभूत एवं सम्मानित महसूस किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उन स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए है, जो अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं और लोगों की सेवा करने के लिए अपने परिवारों से दूर रह रहे हैं। कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें लोग डॉक्टरों के प्रति आक्रामक रहे हैं और यह उनके लिए एक संदेश है। यह मनोबल बढ़ाने वाला है।’’

दिल्ली सरकार संचालित एलएनजेपी अस्पताल पर जब पुष्पवर्षा की गई तब स्वास्थ्य कर्मी बाहर निकले और इस कदम की प्रतिक्रिया में तालियां बजायी। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा जे सी पैसी ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए यह एक अच्छी पहल थी। यह उनकी इस लड़ाई में एक प्रेरणा का काम करता है और उन लोगों को प्रेरित करेगा जो संक्रमित मरीजों को लेकर थोड़ा संकोच कर रहे थे।’’

मैक्स अस्पताल, साकेत के कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा पर तालियां बजायीं। कुछ ने इस पल की वीडियो रिकार्डिंग भी की। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन, एम्स के अध्यक्ष डा. आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्य जोर स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पर्याप्त पीपीई किट, रहने, परिवहन और पर्याप्त जांच किट मुहैया करायें, सभी नागरिकों को भोजन और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया करायें।

 

Web Title: COVID 19: Armed forces salute corona warriors by flowers rain by helicopters on hospitals in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे