अदालत ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:27 IST2021-11-01T20:27:56+5:302021-11-01T20:27:56+5:30

Court sends former SBI chairman to 14 days judicial custody | अदालत ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जैसलमेर (राजस्थान), एक नवंबर धोखाधड़ी के जरिये एक होटल को बेचने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को स्थानीय अदालत ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चौधरी को सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां उन्होंने जमानत याचिका को खारिज करते हुए आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जैसलमेर सदर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया, ‘‘हमने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को अदालत में पेश किया जिसने उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’’

चौधरी के खिलाफ 2015 में ऋण निपटान मामले में एक प्रमुख होटल संपत्ति को जब्त करने और धोखाधड़ी के माध्यम से उसे औने पौने दाम में बेचने का मामला दर्ज किया गया था।

जैसलमेर सदर थाने में चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जिस कंपनी ने होटल खरीदाथा, चौधरी उसके बोर्ड में निदेशक बन गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sends former SBI chairman to 14 days judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे