न्यायालय ने शादी की उम्र एक समान करने की मांग वाली याचिका पर केन्द्र से मांगा जवाब

By भाषा | Updated: February 2, 2021 14:33 IST2021-02-02T14:33:25+5:302021-02-02T14:33:25+5:30

Court seeks response from the Center on a petition seeking to make the marriage age equal | न्यायालय ने शादी की उम्र एक समान करने की मांग वाली याचिका पर केन्द्र से मांगा जवाब

न्यायालय ने शादी की उम्र एक समान करने की मांग वाली याचिका पर केन्द्र से मांगा जवाब

नयी दिल्ली, दो फरवरी ‘विवाह के लिये पुरुषों व महिलाओं की न्यूनतम उम्र एक समान’ करने संबंधी राजस्थान व दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किये जाने की मांग पर मंगलवार को केंद्र से जवाब तलब किया गया।

यह याचिकाएं इसलिये दायर की गई हैं कि ‘‘मुकदमेबाजी और परस्पर विरोधी विचारों’’ से बचा जा सके।

प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने वरिष्ठ वकील गीता लुथरा के प्रतिवेदन पर संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया था कि इसी तरह की दो याचिकाएं दो उच्च न्यायालय में लंबित हैं और उन्हें इस मुद्दे पर एक आधिकारिक आदेश के लिए शीर्ष अदालत में स्थानांतरित किया जा सकता है।

गीता लूथरा यहां वकील एवं भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की ओर से पेश हुईं।

उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा, ‘‘ नोटिस जारी करें।’’

न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यम भी पीठ का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court seeks response from the Center on a petition seeking to make the marriage age equal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे