अदालत ने शुरू की जा चुकी परियोजनाओं की पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:16 IST2021-12-15T01:16:11+5:302021-12-15T01:16:11+5:30

अदालत ने शुरू की जा चुकी परियोजनाओं की पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के उस ज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें पहले ही शुरू की जा चुकी परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय मंजूरी (ईसी) प्राप्त करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने एक छात्रा की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया।
अदालत ने इस स्तर पर अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। उसने स्थगन आवेदन पर नोटिस जारी किया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च, 2022 को सूचीबद्ध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।