ओलंपिक खिलाड़ी मयूखा जॉनी प्राथमिकी मामला में अदालत ने कहा : पुलिस को जांच करने दें

By भाषा | Updated: December 7, 2021 11:54 IST2021-12-07T11:54:11+5:302021-12-07T11:54:11+5:30

Court said in Olympic player Mayukha Johnny FIR case: Let the police investigate | ओलंपिक खिलाड़ी मयूखा जॉनी प्राथमिकी मामला में अदालत ने कहा : पुलिस को जांच करने दें

ओलंपिक खिलाड़ी मयूखा जॉनी प्राथमिकी मामला में अदालत ने कहा : पुलिस को जांच करने दें

कोच्चि (केरल), सात दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने ओलंपिक खिलाड़ी मयूखा जॉनी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में मंगलवार को कहा कि पुलिस को मामले की जांच करने दें।

मयूखा ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने दावा किया है कि दुष्कर्म का एक मामला उठाने के बाद उन पर दबाव बनाने के लिए यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सुनवाई के दौरान मयूखा के वकील ने अदालत से कहा कि उनकी मुवक्किल एक खिलाड़ी तथा ओलंपियन हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं।

वकील की दलील के जवाब में न्यायमूर्ति के हरिपाल ने कहा, ‘‘ पुलिस को मामले की जांच करने दे। ओलंपियन होने का इससे क्या लेना-देना है?’’

अदालत ने राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर प्राथमिकी रद्द करने की खिलाड़ी की याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

खिलाड़ी के वकील पी.ए. अयूब खान ने दावा किया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ प्राथमिकी दबाव बनाने के इरादे से दर्ज की गई है, ताकि वह दुष्कर्म की शिकार अपनी सहेली का साथ देना छोड़ दें। आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी पुरुष ने न केवल उनकी सहेली के साथ दुष्कर्म किया बल्कि आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची और ब्लैकमेल किया।

याचिका में खिलाड़ी ने कहा कि प्राथमिकी में मुख्य आरोपी बताए गए एक शख्स के खिलाफ मामला रद्द कर दिया गया है और उन्हें भी इसी प्रकार राहत दी जाए।

गौरतलब है कि मयूखा ने इस साल जुलाई में, वर्ष 2016 में सहेली के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले में केरल पुलिस और राज्य महिला आयोग के एक पूर्व अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court said in Olympic player Mayukha Johnny FIR case: Let the police investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे