आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इनकार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 13:54 IST2021-07-02T13:54:13+5:302021-07-02T13:54:13+5:30

Court refuses to stay trial in sedition case against Ayesha Sultana | आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इनकार

आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इनकार

कोच्चि, दो जुलाई केरल उच्च न्यायालय ने लक्षद्वीप की फिल्मकार आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह के मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

कवरत्ती पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने के लिए सुल्ताना ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है तथा जांच पूरी करने के लिए अधिक समय लग सकता है।

मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अदालत ने लक्षद्वीप प्रशासन को जांच का विवरण सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने गत सप्ताह राजद्रोह के मामले में सुल्ताना को अग्रिम जमानत दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court refuses to stay trial in sedition case against Ayesha Sultana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे