अदालत का लस्सी के पैकेट में मरा चूहा मिलने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

By भाषा | Updated: September 9, 2021 15:11 IST2021-09-09T15:11:58+5:302021-09-09T15:11:58+5:30

Court refuses to hear plea alleging that a dead rat was found in a packet of lassi | अदालत का लस्सी के पैकेट में मरा चूहा मिलने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

अदालत का लस्सी के पैकेट में मरा चूहा मिलने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक डेयरी कंपनी द्वारा गत्ते के डिब्बे में बेचे जाने वाली लस्सी में मरा हुआ चूहा या चिकन का टुकड़ा पाए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया और कहा कि इस शिकायत को उपभोक्ता अदालत में उठाया जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग को याचिकाकर्ता-उपभोक्ता द्वारा की गयी शिकायत पर समयबद्ध तरीके से जवाब देने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति पल्ली ने कहा कि सेवाओं में कमी दिखाने के लिए प्रथम दृष्टया कोई भी सबूत नहीं है और वह रिट याचिका में विवादित तथ्य पर फैसला करने की इच्छुक नहीं हैं।

अदालत ने कहा, ‘‘मुआवजे के लिए उपभोक्ता अदालत जाइए। इसके लिए विशेष अदालत है। आप प्रथम दृष्टया मुझे कुछ भी नहीं दिखा पाए। मैं किसी भी विवादित तथ्य पर फैसला नहीं कर सकती। मेरी राय में प्रथम दृष्टया ऐसा कोई सबूत नहीं है जो दिखाता हो कि उत्पाद में कमी थी। रिट याचिका में इस पहलू पर फैसला नहीं किया जा सकता इसलिए इसे खारिज किया जाता है।’’

अदालत ने स्पष्ट किया, ‘‘इस याचिका को खारिज करने का मतलब याचिकाकर्ता को उपभोक्ता अदालत में जाने से रोकना नहीं है।’’

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील शादाब खान ने दलील दी कि यह मामला उनके मुवक्किल के मौलिक अधिकारों खासतौर से भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के उल्लंघन से जुड़ा है। वकील ने दावा किया कि शाकाहारी याचिकाकर्ता ने पिछले साल जब से लस्सी पी, तब से वह कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों से जूझ रही हैं।

याचिका में याचिकाकर्ता ने डेयरी कंपनी और भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से 20 लाख रुपये का मुआवजे देने की भी मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court refuses to hear plea alleging that a dead rat was found in a packet of lassi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे