जयपुर गोल्डन अस्पताल के खिलाफ दायर याचिका का ‘‘बेपरवाही’’ से जवाब देने पर अदालत ने की पुलिस की खिंचाई

By भाषा | Updated: July 13, 2021 13:52 IST2021-07-13T13:52:58+5:302021-07-13T13:52:58+5:30

Court pulls up police for "carelessly" replying to the petition filed against Jaipur Golden Hospital | जयपुर गोल्डन अस्पताल के खिलाफ दायर याचिका का ‘‘बेपरवाही’’ से जवाब देने पर अदालत ने की पुलिस की खिंचाई

जयपुर गोल्डन अस्पताल के खिलाफ दायर याचिका का ‘‘बेपरवाही’’ से जवाब देने पर अदालत ने की पुलिस की खिंचाई

नयी दिल्ली, 13 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण कोविड-19 मरीजों की मौत के लिए जयपुर गोल्डन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका का ‘‘बेपरवाह तरीके’’ से जवाब देने के लिए दिल्ली पुलिस की मंगलवार को खिंचाई की।

ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण 23-24 अप्रैल की मध्यरात्रि को अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार कम से कम 21 मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतकों के परिवारों के छह सदस्यों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

पुलिस द्वारा दाखिल की गई स्थिति रिपोर्ट से असंतुष्ट मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक बेनिवाल ने कहा, ‘‘स्थिति रिपोर्ट बेपरवाह तरीके से दाखिल की गई है। जांच अधिकारी ने यह नहीं बताया कि स्थिति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिए जाने के बाद क्या कदम उठाए गए।’’

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इसे ‘‘अत्यधिक गंभीर मामला’’ बताया और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को स्थिति रिपोर्ट दाखिल का आखिरी मौका देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों के परिजन ने अदालत में दावा किया है कि अस्पताल प्रबंधन को सजा दी जानी चाहिए, लेकिन पुलिस ने न तो उनके खिलाफ जांच की और न ही कोई गिरफ्तारी की।

वकीलों साहिल आहूजा और सिद्धार्थ सेठी के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि यदि ऑक्सीजन की कमी थी, तो अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को भर्ती करना रोक देना चाहिए था या उन्हें छुट्टी दे देनी चाहिए थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court pulls up police for "carelessly" replying to the petition filed against Jaipur Golden Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे