योगी आदित्यनाथ को मर्डर केस में कानूनी नोटिस, सपा नेता के सुरक्षा अधिकारी की हुई थी हत्या

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 26, 2018 17:30 IST2018-09-26T13:12:25+5:302018-09-26T17:30:37+5:30

Notice issued to CM Yogi Adityanath in a murder case: 10 फरवरी 1999 को एक प्रदर्शन में शामिल हो रहे सपा नेता के सुरक्षा अधिकारी प्रकाश यादव की हत्या हुई थी।

Court issues legal notice to UP CM Yogi Adityanath in a murder case | योगी आदित्यनाथ को मर्डर केस में कानूनी नोटिस, सपा नेता के सुरक्षा अधिकारी की हुई थी हत्या

योगी आदित्यनाथ को मर्डर केस में कानूनी नोटिस, सपा नेता के सुरक्षा अधिकारी की हुई थी हत्या

गोरखपुर, 26 सितंबरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना‌‌थ को महाराजगंज की एक जिला अदालत ने एक हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला  साल 19‌99 यानी करीब 19 साल पुराना है। उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी 1999 में गोरखपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के सुरक्षा अधिकारी की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले की सुनवाई के तहत अब अदालत ने यूपी सीएम को एक कानूनी नोटिस भेजकर मामले से उनके जुड़ाव पर और अधिक प्रकाश डालने का मन बना लिया है।

टाइम्स नाऊ की एक खबर के गोरखपुर के महाराजगंज में सपा जेल भरो आंदोलन चला रही थी। तभी पूर्व सपा नेता तलत अजिया के निजी सुरक्षा अधिकारी प्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सपा का अरोप है कि इस जेल भरो आंदोलन के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनके ही समूह के ही किसी शख्स ने गोली चलाई थी। लेकिन अभियुक्त पक्ष कहा कहना था कि महौल को शांत कराने के लिए लाइसेंस वाली बंदूक से हवाई फायर किया गया था। लेकिन इसका इस हत्या से कोई संबंध नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि इसी साल सबूतों के अभाव में इस केस को फिर से खोलने की याचिका को सत्र न्यायालय ने नामंजूर कर दिया था। लेकिन बाद में सपा नेता अजीज ने फिर से मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका दा‌खिल की थी। इसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सत्र न्यायालय को मामले को फिर से खोलने को कहा था। इसी की सुनवाई फिर से शुरू होने पर कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजकर इसकी सूचना दी है। सीएम के साथ अन्य आरोपियों को भी मामले में कानूनी नोटिस भेजकर उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।

उधर, समाजवादी पार्टी ने इसी को आधार बनाकर गोरखपुर में सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा ने मामले में योगी से सीएम पद से इस्तीफे की भी मांग की है। हालांकि इसी साल गोरफखपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत के बाद क्षेत्र में सपा दबदबा बढ़ाने में लगी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले को अभी सपा और आगे ले जाने के मूड में दिख रही है।

English summary :
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has been issued a notice in a murder case by a District Court in Maharajganj. This case is of the year 1999, which is nearly 19 years old. On February 10, 1999, security officer of a Samajwadi Party (SP) leader was assassinated in Gorakhpur.


Web Title: Court issues legal notice to UP CM Yogi Adityanath in a murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे