अदालत ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर के ‘ट्रेकिंग’ पथ पर ट्रैक्टरों के चलने का समय किया तय

By भाषा | Updated: December 16, 2021 13:20 IST2021-12-16T13:20:21+5:302021-12-16T13:20:21+5:30

Court fixes timings for plying of tractors on 'trekking' path of Lord Ayyappa temple in Sabarimala | अदालत ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर के ‘ट्रेकिंग’ पथ पर ट्रैक्टरों के चलने का समय किया तय

अदालत ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर के ‘ट्रेकिंग’ पथ पर ट्रैक्टरों के चलने का समय किया तय

कोच्चि (केरल), 16 दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में ‘प्रसादम’ और ‘अन्नदानम’ तैयार करने के लिए आवश्यक कच्चे माल को लाने वाले ट्रैक्टरों के ‘ट्रेकिंग’ पथ पर चलने का समय तय किया है और पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इन वाहनों को लापरवाही से नहीं चलाया जाए।

उच्च न्यायालय ने इन ट्रैक्टरों को सोमवार से बृहस्पतिवार तक सुबह साढ़े 10 बजे से शाम चार बजे तक और रात 10 बजे से तड़के तीन बजे तक चलने की अनुमति दी है।

अदालत ने कहा, ‘‘मंदिर में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से सात बजे तक पूजा सामग्री के परिवहन के लिए अनुमति भी दी जाती है।’’

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) और मुख्य सतर्कता सुरक्षा अधिकारी ने एक आवेदन दायर कर प्रसादम और अन्नदानम के लिए कच्चा माल और पूजा सामग्री लाने के लिए ट्रैक्टरों को चलने देने की अनुमति मांगी थी।

अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि इस समय केवल वे ही वाहन चलें, जिन्हें अदालत ने अनुमति दी है।

अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court fixes timings for plying of tractors on 'trekking' path of Lord Ayyappa temple in Sabarimala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे