आसाराम बापू को कोर्ट ने ठहराया दोषी, साल 2013 के बलात्कार के मामले में आया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2023 06:25 PM2023-01-30T18:25:38+5:302023-01-30T18:32:32+5:30

इस मामले में महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। आसाराम बापू समेत इस केस में उसका बेटा नारायण साईं, पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Court convicts Asaram Bapu verdict in 2013 rape case | आसाराम बापू को कोर्ट ने ठहराया दोषी, साल 2013 के बलात्कार के मामले में आया फैसला

फाइल फोटो

Next
Highlightsआसाराम बापू को गांधीनगर कोर्ट ने ठहराया दोषी।महिला के साथ आश्रम में रेप करने का आरोपी है आसाराम मामला साल 2013 का अहमदाबाद स्थित आसाराम बापू के आश्रम का है।

गांधीनगर:गुजरात के गांधीनगर स्थित अदालत ने सोमवार को आसाराम बापू को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है। आसाराम बापू पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद के मोटेरा स्थित अपने आश्रम में साल 2013 में सूरत की एक महिला के साथ बार-बार बलात्कार किया था। इस मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाने का फैसला किया है। 

मामले में महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। आसाराम बापू समेत इस केस में उसका बेटा नारायण साईं, पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। सबूतों के अभाव में इन सभी आरोपियों को गांधीनगर स्थित कोर्ट ने बरी कर दिया था। हालांकि, आसाराम बापू पर बलात्कार के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 354ए, 370(4), 376, 506 और 120(बी) के तहत केस दर्ज किया गया था।

जेल में सजा काट रहा आसाराम बापू 

गौरतलब है कि इस समय आसाराम बापू जोधपुर की एक जेल में बंद है। साल 2018 में आसाराम को कोर्ट ने एक अलग यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया था। आसाराम को साल 2013 में अपने जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया। इस मामले में आसाराम को अगस्त 2013 में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और सितंबर 2013 में जोधपुर लाया गया था। 

Web Title: Court convicts Asaram Bapu verdict in 2013 rape case

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे