अदालत ने धन शोधन मामले में समन के खिलाफ बंगाल पुलिसकर्मी की याचिका पर ईडी का रुख पूछा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 00:55 IST2021-09-23T00:55:19+5:302021-09-23T00:55:19+5:30

Court asks ED's stand on Bengal policeman's plea against summons in money laundering case | अदालत ने धन शोधन मामले में समन के खिलाफ बंगाल पुलिसकर्मी की याचिका पर ईडी का रुख पूछा

अदालत ने धन शोधन मामले में समन के खिलाफ बंगाल पुलिसकर्मी की याचिका पर ईडी का रुख पूछा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में निचली अदालत के समन के खिलाफ बंगाल पुलिस के एक अधिकारी की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय का रुख पूछा।

न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया। मिश्रा फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं।

न्यायाधीश ने कहा कि नोटिस जारी किया जाता है। आज से 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाए।

एजेंसी की ओर से अधिवक्ता अमित महाजन और मिश्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पहवा पेश हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court asks ED's stand on Bengal policeman's plea against summons in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे