मेरठ में अवैध संबंधों के चलते दंपति की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 12:09 IST2021-09-21T12:09:21+5:302021-09-21T12:09:21+5:30

Couple murdered with sharp weapon due to illegal relations in Meerut, accused absconding | मेरठ में अवैध संबंधों के चलते दंपति की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार

मेरठ में अवैध संबंधों के चलते दंपति की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार

मेरठ (उप्र), 21 सितम्बर मेरठ शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सिटी गार्डन में कथित रुप से अवैध संबंधों के चलते एक दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

इस घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रह्मपुरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतकों की पहचान सिटी गार्डन निवासी आबाद (58) और उसकी पत्नी जुबेदा (35) के रूप में की गई है तथा दंपति की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई।

ब्रह्मपुरी पुलिस के अनुसार, आबाद ने छह साल पहले ही जुबेदा से शादी की थी। जुबेदा उसकी दूसरी पत्नी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि जुबेदा के पास समीर नाम का एक युवक आता था, जिसे वह अपना मुंह बोला भाई बताती थी।

पुलिस ने बताया कि समीर ने ही वारदात को अंजाम दिया। आबाद की बेटी ने समीर के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple murdered with sharp weapon due to illegal relations in Meerut, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे