पंखे के करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:02 IST2021-08-16T15:02:44+5:302021-08-16T15:02:44+5:30

Couple dies after being struck by fan current | पंखे के करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

पंखे के करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

फतेहपुर (उप्र), 16 अगस्त फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रायचंदपुर गांव में रविवार की रात कमरे में सो रहे दंपति के ऊपर पंखा गिर गया। पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी।

थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि छत की हुक में लगा पंखा टूटकर गिरने से रविवार की रात मनोज कुमार (35) और उनकी पत्नी श्यामकली (32) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पंखे में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple dies after being struck by fan current

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे