सड़क हादसे में दंपति व बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: December 25, 2021 23:28 IST2021-12-25T23:28:37+5:302021-12-25T23:28:37+5:30

Couple and girl killed in road accident | सड़क हादसे में दंपति व बच्ची की मौत

सड़क हादसे में दंपति व बच्ची की मौत

जयपुर, 25 दिसंबर राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में एक दंपति व उनकी एक बेटी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा महाजन इलाके के रानीसर के पास शनिवार दोपहर हुआ। पुलिस ने बताया कि जगदीश अपनी पत्नी लक्ष्मी (30) व बेटियों कृष्णा (दो) व जीविता (चार) के साथ ऊंट गाड़ी पर खेत जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ट्रोले ने ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी और पलट गया।

महाजन थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक में बारीक पत्थर गिट्टी भरी हुई थी और दंपति व उनकी बेटी कृष्णा इसके नीचे दब गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दंपति की दूसरी बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple and girl killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे