लाइव न्यूज़ :

देश भर में 1576 रोजगार मेले का आयोजन, 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला, छह लाख लोगों ने कराया था पंजीयन, असीम नामक पोर्टल शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2022 14:13 IST

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रालय ने देश भर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं।करीब छह लाख लोगों ने अपना पंजीयन कराया।2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

नई दिल्लीः सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने देश भर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं जिनसे 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने देश भर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं जिनमें करीब छह लाख लोगों ने अपना पंजीयन कराया और उनमें से 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 200 मेले आयोजित किए गए हैं जिनमें एक लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया और 52 हजार छात्रों को रोजगार मिले।

चंद्रशेखर ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक दोनों तरह के 5000 कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम मांग आधारित होते हैं और उद्योगों की मांग को देखते हुए इन्हें तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में उद्योग जगत को सहयोगी बनाया गया है। युवाओं और नियोक्ता के बीच सेतु के लिए असीम नामक एक पोर्टल भी शुरू किया गया है।

मनरेगा के लिए केंद्र धन देने को तैयार, पर राज्य नियमों का पालन करें : निरंजन ज्योति

सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राशि जारी करने में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को संसद में कहा कि केंद्र धन देने के लिए तैयार है लेकिन कुछ नियम हैं जिनका राज्यों को पालन करना चाहिए।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल को 2019 में केंद्रीय दल द्वारा की गई जांच पर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) देने के लिए कहा गया। लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह रिपोर्ट तीन साल तक नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट 2022 में दी। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि मनरेगा के तहत राज्य को पिछले तीन साल में कोई धन राशि क्यों नहीं दी गई। उन्होंने सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती।

उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कुछ नियम हैं जिनका उन्हें पालन करना चाहिए और केंद्र राशि देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को मनरेगा के तहत 2006 से 2014 तक 14 हजार 985 करोड़ रुपये दिए गए वहीं 2014 से अब तक 94 हजार 185 करोड़ रुपये दिए गए है।

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 2006 से 2014 तक 1660 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण हुआ था। उन्होंने बताया कि 2014 से अभी तक मनरेगा के तहत पांच लाख 79 हजार 523 करोड़ रुपये दिए गए हैं जबकि 2006 से 2014 तक इसके लिए दो लाख 13 हजार 220 करोड़ रुपये दिए गए थे।

 

टॅग्स :भारत सरकारनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल