मध्य प्रदेश की एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:33 IST2021-11-01T20:33:28+5:302021-11-01T20:33:28+5:30

Counting of votes will be held tomorrow for the by-elections to one Lok Sabha and three assembly seats of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश की एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना

मध्य प्रदेश की एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना

भोपाल, एक नवंबर मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) प्रमोद कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया, ‘‘खंडवा लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों - अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर – के लिए मतगणना दो नवंबर को सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान एवं परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।

शुक्ला ने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जहां विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति उपस्थित होंगे।

खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि रैगांव, पृथ्वीपुर एवं जोबट तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ था।

इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट एवं रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं।

खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counting of votes will be held tomorrow for the by-elections to one Lok Sabha and three assembly seats of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे