अरूणाचल प्रदेश में पंचायत और निगम चुनाव के लिए चल रही है मतगणना

By भाषा | Published: December 26, 2020 01:29 PM2020-12-26T13:29:12+5:302020-12-26T13:29:12+5:30

Counting is going on in Arunachal Pradesh for Panchayat and Nigam elections | अरूणाचल प्रदेश में पंचायत और निगम चुनाव के लिए चल रही है मतगणना

अरूणाचल प्रदेश में पंचायत और निगम चुनाव के लिए चल रही है मतगणना

ईटानगर, 26 दिसंबर अरूणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पंचायत और निगम चुनाव के लिए मतगणना चल रही है।

राज्य चुनाव आयुक्त हेग कोजिन ने बताया कि 142 जिला परिषद सीटों और 1670 ग्राम पंचायत क्षेत्रों, दो शहरी निकायों--ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर निगम के 28 वार्डों में से 23 के लिए सुबह मतगणना प्रारंभ हुई।

राज्य में 22 दिसंबर को ग्रामीण एवं स्थानीय निकाय चुनाव में 73 फीसद मतदान हुआ था।

कोजिन ने कहा, ‘‘ कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 40 केंद्रों पर पंचायत और नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती चल रही है । अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है।

राज्य में 242 जिला परिषद और 8,175 ग्राम पंचायत सीटें हैं।

अधिकारी के अनुसार 98 जिला परिषद और 6,168 ग्राम पंचायत सदस्य बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित हो गये।

अधिकारी ने बताया कि कम से कम 110 ग्राम पंचायत क्षेत्र विभिन्न कारणों से खाली हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग इस वर्तमान चुनाव प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद उन पर उपचुनाव कराने पर अंतिम फैसला करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counting is going on in Arunachal Pradesh for Panchayat and Nigam elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे