साल में तीसरे लॉन्च के लिए तैयार ISRO, रविवार रात को PSLV-C42 के रवाना होने की उल्टी गिनती शुरू
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 16, 2018 10:39 IST2018-09-16T05:21:58+5:302018-09-16T10:39:24+5:30
ISRO PSLV-C42 launch: चेन्नई से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिए दो अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह) के लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है।

साल में तीसरे लॉन्च के लिए तैयार ISRO, रविवार रात को PSLV-C42 के रवाना होने की उल्टी गिनती शुरू
चेन्नई, 16 सितंबर। इसरो एक और नई उपलब्धि जल्द देश को दिला सकता है। चेन्नई से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिए दो अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह) के लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है। 33 घंटे की उल्टी गिनती शनिवार को एक बजकर आठ मिनट पर शुरू हुई है।
इसरो ने इसको लेकर अपनी विज्ञप्ति पेश कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी 42 (पीएसएलवी) सैटेलाइट्स नोवासर और एस 1-4 को लेकर जाएगा। यह रविवार को रात में करीब 10 बजकर 7 मिनट पर रवाना होगा।
#Visuals: ISRO will launch PSLV-C42 from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota in #AndhraPradesh, tomorrow. The PSLV will carry two foreign satellites, NovaSAR & S1-4, into space. pic.twitter.com/jsFMEAFAZE
— ANI (@ANI) September 15, 2018
खास बात ये है कि इन सैटेलाइट्स का वजन 800 किलोग्राम है। ये विदेशी सैटेलाइट्स जंगलों की मैपिंग और बाढ़ और आपदा निगरानी और दूसरे कार्यों के लिए हैं। इस साल इसरो की ओर तीसरा लॉन्च है।
इससे पहले इसी साल जनवरी में, पीएसएलवी-सी 40 ने भारत के मौसम अवलोकन उपग्रह कार्टोसैट 2 श्रृंखला और पीएसएलवी-सी 41 लॉन्च की अप्रैल में आईआरएनएसएस-1 आई नैविगेशन उपग्रह को लॉन्च किया था इसके बाद अब सितंबर में और उड़ान इसरो भरने जा रहा है।