नयी दिल्ली, 21 मार्च नगर निगम चिकित्सक संघ (एमसीडीए) ने अपनी तनख्वाह का भुगतान नहीं होने के विरूद्ध सोमवार से शुरू होने वाली अपनी हड़ताल यहां ‘‘कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर’’ रविवार को टाल दी ।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को भेजे पत्र में एमसीडीए अध्यक्ष आर आर गौतम ने कहा, ‘‘दिल्ली में अचानक कोविड के मामले फिर से सिर उठाने लगे हैं और हमारी आसन्न हड़ताल की वजह से मरीजों को होने वाली दिक्कतों की संभावना ने हमें अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए बाध्य किया।’’
पत्र में कहा गया है, ‘‘हम अपने मरीजों को अधिकारियों के असंवेदनशील रवैये के चलते परेशान नहीं होने दे सकते हैं।’’
दिल्ली के नगर निगमों के डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस निकाय ने कहा, ‘‘यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी तनख्वाह की गैर अदायगी हमारे महापौरों की नजर में बहुत छोटा मुद्दा है।’’
उसने कहा, ‘‘ विषय पर गहन विचार करने के बाद व्यापक जनहित में अनिश्चितकालीन हड़ताल को टालने का निर्णय किया गया है और हमें आशा है कि इस बीच निगम हमारी तनख्वाह एवं सभी लंबित बकायों का छह फीसद ब्याज दर से एक सप्ताह के अंदर भुगतान करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।