इंदौर में डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले- आप जैसे महामानव को कभी नहीं भूलेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2020 06:23 PM2020-04-09T18:23:43+5:302020-04-09T18:23:43+5:30

इंदौर में कोरोना वायरस से एक डॉक्टर की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि आप जैसे महामानव को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Cororna: Shivraj Singh Chouhan, expressed his condolence to the departed soul saying that his contributions will always be remembered | इंदौर में डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले- आप जैसे महामानव को कभी नहीं भूलेंगे

इंदौर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हो गई। (फोटो सोर्स- शिवराज सिंह चौहान ट्विटर)

Highlightsमध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय डॉक्टर की गुरुवार को मौत हो गई।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से किसी डॉक्टर की मौत का संभवतः पहला मामला है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय डॉक्टर की गुरुवार को मौत हो गई। डॉक्टर की मौत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर को महामानव बताते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि आप जैसे महामानव को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से किसी डॉक्टर की मौत का संभवतः पहला मामला है। इंदौर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं। आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!'

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 259 मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Cororna: Shivraj Singh Chouhan, expressed his condolence to the departed soul saying that his contributions will always be remembered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे