कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का हुआ विरोध, 10 घंटे तक पड़ी थी डेथ बॉडी

By स्वाति सिंह | Published: March 24, 2020 01:59 PM2020-03-24T13:59:03+5:302020-03-24T14:00:29+5:30

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कुल आठ मामले हो गए हैं। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दोनों रोगी हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे। इनमें एक ब्रिटेन से और दूसरा मिस्र से लौटा है।

Coronavirus: west Bengal corona Protest against funeral amid protest death body was lying for 10 hours | कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का हुआ विरोध, 10 घंटे तक पड़ी थी डेथ बॉडी

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कुल आठ मामले हो गए हैं।

Highlights पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हुई है।57 वर्षीय शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में काफी देरी हुई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि, संक्रमित मरीजों की संख्या आठ बताई जा रही है। यहां कोरोना वायरस हुई 57 वर्षीय शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार 10 घंटे की देरी से हुआ। दरअसल, लोगों का कहना था कि क्रिया-कर्म से यह वायरस फैल सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को करीब दो घंटे तक स्थानीय निवासियों को समझाया कि संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

वहीं, इस मामले में कोलकाता पुलिस केंद्रीय प्रभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''हमने उन्हें बताया कि मृतक के शव को लपेटने के दौरान, सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। डरने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शव सौंपने में काफी लेट हुआ क्योंकि मृतक के परिवार के सदस्य अस्पताल नहीं आए। इसके अलावा शव ले जाने के लिए कोई वाहन भी नहीं मिल रहा था। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ''सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शव पर रसायनों का लेप लगाया गया और फिर उसे निर्दिष्ट तरीके से लपेटा गया। हमने किसी तरह एक शव वाहन का इंतजाम किया और बिधाननगर शहर पुलिस के अधिकारियों के एक दल की निगरानी में शव को नीमताला शवगृह ले जाया गया। 

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कुल आठ मामले हो गए हैं। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दोनों रोगी हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे। इनमें एक ब्रिटेन से और दूसरा मिस्र से लौटा है। अधिकारी के मुताबिक, उन्हें बेलियाघाट के संक्रामक रोग अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। पहली जांच में दोनों संक्रमित पाए गए हैं और दूसरी जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं जिनके परिणाम का इंतजार है। इन आठ मामलों के अलावा दमदम के 57 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण सोमवार को एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में पांच दिन के लॉकडाउन का मंगलवार को दूसरा दिन है। बंद सोमवार को शाम पांच बजे से शुरू हुआ और 27 मार्च तक चलेगा। पुलिस ने सोमवार की शाम को शहर में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में 255 लोगों को गिरफ्तार किया।
 

Web Title: Coronavirus: west Bengal corona Protest against funeral amid protest death body was lying for 10 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे