Coronavirus: गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
By भाषा | Updated: July 20, 2020 21:58 IST2020-07-20T21:50:29+5:302020-07-20T21:58:55+5:30
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बाहर निकलने के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का सोमवार को निर्णय किया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी पुलिस थानों के प्रभारी और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विशेष टीमें गठित करें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इसके साथ ही पुलिस ने उल्लंघन करने वाले 1,763 चालकों के चालान काटे हैं और 20 वाहन जब्त किये हैं। वाहन चालकों से 86,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कुल 30,831 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 46 और लोगों की मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1192 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड में 19,140 लोगों को रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है जबकि पृथकवास केन्द्रों में 4508 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को 43,401 नमूनों की जांच की गयी और अब तक की गयी जांच का आंकडा कुल 15 लाख को पार कर गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 15,13,827 नमूनों की जांच हो गयी है।